Connect with us

वाराणसी

नमो घाट पर सीआरपीएफ बटालियन संग गोवर्धन पूजा समिति ने किया योगाभ्यास

Published

on

वाराणसी के नमो घाट पर 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह के चौथे दिन एक अनूठा आयोजन देखने को मिला। इस वर्ष की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ को सार्थक करते हुए 95वीं बटालियन सीआरपीएफ के जवानों ने गोवर्धन पूजा समिति एवं नमो गोवर्धन मॉर्निंग टीम के साथ मिलकर योगाभ्यास किया।

बारिश की फुहारों के बीच भी आयोजित इस योग सत्र में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार करीब 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया। योगाचार्य अभय स्वाभिमानी और योग गुरु सुशील गुप्ता ने भ्रामरी व अनुलोम-विलोम जैसे महत्वपूर्ण योग अभ्यासों के लाभों को विस्तार से बताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ गोवर्धन पूजा समिति के उपाध्यक्ष दिनेश यादव ‘गप्पू’ और महामंत्री पारस यादव ‘पप्पू’ द्वारा 95वीं बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट आरएस बाला पुरकर, सेकंड इन कमांडेंट राजेश कुमार, आलोक कुमार, प्रदीप सिंह शेखावत, उप कमांडेंट नवनीत कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट पंकज कुमार व शिवमोहन दीक्षित, निरीक्षक प्रिंस सिंह, एसएम परमेंद्र प्रसाद और प्रवीण सिंह सहित अन्य अधिकारियों का केसरिया अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया।

इस अवसर पर कमांडेंट आरएस बाला पुरकर द्वारा गोवर्धन पूजा समिति के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व योगाचार्यों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं, सभी योग साधकों को 95वीं बटालियन की ओर से विशेष योगा टी-शर्ट सप्रेम भेंट की गई।

Advertisement

कार्यक्रम के समापन पर कमांडेंट आरएस बाला पुरकर ने सभी प्रतिभागियों, योगगुरुओं और आयोजकों का आभार प्रकट किया। इस भीषण गर्मी को देखते हुए एनजीओ ‘माई एंथम फाउंडेशन स्वस्थ बनारस’ के अनुराग द्विवेदी द्वारा सभी प्रतिभागियों के लिए ठंडे पानी व बिस्किट की व्यवस्था की गई थी।

इस योग आयोजन में सीआरपीएफ जवानों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों जैसे सीताराम यादव, रमेश गुप्ता, विनोद यादव, संतलाल मौर्य, राजकुमार यादव, दीपमाला, रितु केसरी, कंचन अग्रहरि, तपस्या, पल्लवी यादव और आरती केसरी ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे यह कार्यक्रम और भी प्रभावशाली बना।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page