वाराणसी
नमो घाट पर लोक संगीत की गूंज, बोकारो की रंजना राय ने बांधा समां
वाराणसी। काशी विरासत संरक्षण समिति द्वारा काशी वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत नमो घाट पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में लोक संगीत का कार्यक्रम खास आकर्षण बना। कार्यक्रम में बोकारो से आई सुप्रसिद्ध लोकगायिका रंजना राय ने अपने लोकगीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राम विवाह पंचमी के पावन अवसर पर रंजना राय ने विवाह से जुड़े लोकगीतों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। दर्शकों की मांग पर उन्होंने कई भोजपुरी गीत प्रस्तुत किए, जिन पर खूब तालियां बटोरीं। उनके मधुर गायन ने पूरे माहौल को सुरमई बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर काशी विरासत संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र के साथ रंजना राय को सम्मानित किया। आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने इस सांस्कृतिक संध्या का भरपूर आनंद लिया।