मिर्ज़ापुर
नपा अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पुलवामा शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
मिर्जापुर। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों की बरसी पर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नगर के घंटाघर परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान शहीद जवानों के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया गया।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किस तरह आतंकवाद ने देश को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इस खतरे पर कड़ा प्रहार किया है। चाहे पूर्वोत्तर भारत की सुरक्षा हो, कश्मीर में आतंकवाद से निपटना हो या देश में नक्सलवाद की समस्या हो—सरकार ने इन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए कठोर कदम उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत अपनी आंतरिक और बाह्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा। हमारे वीर जवानों के साहस और बलिदान के कारण ही हम सुरक्षित हैं। उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने के लिए सामरिक शक्ति को मजबूत करने पर बल दिया और कहा कि जब तक हम एकजुट रहेंगे, तब तक देश सर्वांगीण विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।
इस श्रद्धांजलि सभा में डाली अग्रहरि, भूपेंद्र सिंह, राधेश्याम गुप्ता, प्रिंस केशरी, सौरभ श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।