मिर्ज़ापुर
नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया सुंदरघाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम का लोकार्पण
मिर्जापुर। नगर के सुंदरघाट पर महिलाओं की सुविधा के लिए एक नए चेंजिंग रूम का निर्माण किया गया, जिसका सोमवार को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने विधिवत उद्घाटन किया। यह जनहित कार्य रोटरी क्लब मिर्जापुर के प्रयासों से साकार हुआ, जिन्होंने कुछ दिनों पहले ही इस आवश्यकता को देखते हुए नपाध्यक्ष से इसे बनवाने का अनुरोध किया था।
महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनज़र इस चेंजिंग रूम का उद्घाटन किया गया, जिससे घाट पर आने वाली महिलाओं को सुविधा मिल सके। कार्यक्रम के दौरान नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने रोटरी क्लब मिर्जापुर के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ही नगर का संपूर्ण विकास संभव है। उन्होंने अन्य संगठनों से भी इसी तरह जनहित के कार्यों में भागीदारी करने का आग्रह किया, ताकि मिर्जापुर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
इस विशेष अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परितोष बजाज, रोटरी क्लब अध्यक्ष शशांक टंडन, सचिव अभिषेक पांडेय, अमरदीप सिंह, श्याम बिहारी खंडेलवाल, विष्णु खंडेलवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष पूर्वी डाली अग्रहरि, सभासद दुर्गा प्रसाद यादव, श्याम सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नगर पालिका प्रशासन और रोटरी क्लब मिर्जापुर के इस संयुक्त प्रयास से महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और शहर के विकास में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।