Connect with us

मिर्ज़ापुर

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने एमआरएफ सेंटर सहित अन्य विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Published

on

मीरजापुर : नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का भव्य लोकार्पण किया। इस अवसर पर सिरसी गहरवार में एमआरएफ सेंटर, दक्षिणी सबरी, गोसाई तालाब, बरौंधा और संगमोहाल में सीसी सड़क, इंटरलॉकिंग और नाली कवर कार्य का विधिवत पूजन-अर्चन कर फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

इस लोकार्पण कार्यक्रम में नगर के विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से किए गए कार्यों की सराहना की गई। कार्यक्रम में सभासद संदीप तिवारी, सतीश उपाध्याय, राम यादव सहित कई गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में समग्र विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में नगर के विकास के लिए और भी योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू की जाएंगी।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों ने विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और नगर पालिका प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर स्थानीय जनता का उत्साह और सहयोग नगर के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाता दिखाई दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa