मऊ
नन्हे रोज़ेदारों के जज़्बे को सलाम

परिवार ने खास इफ्तार से बढ़ाया उत्साह
घोसी (मऊ)। रमज़ान (Ramadan) के पाक महीने की शुरूआत के साथ ही बच्चों ने पहला रोज़ा रखकर परिवार में खुशी और उमंग भर दिया। करीमुद्दीनपुर के आक़िब एयरवेज़ की 6 साल की बेटी आमेरा आक़िब, बड़ागांव निमतल के फ़िरोज़ हैदर के बेटे वसी हैदर और उसी मोहल्ले के अली रज़ा के बेटे सुजा अली ने पहली बार रोज़ा रखा।
परिवार के लोगों ने इन बच्चों की हौसला अफज़ाई की और खास इफ्तार का इंतज़ाम किया। इस मौके पर देश में अमन, शांति और भाईचारे की दुआएं मांगी गईं। परिजनों का कहना था कि रमज़ान सिर्फ इबादत का महीना नहीं, बल्कि इंसानियत, मोहब्बत और आपसी भाईचारे का पैगाम भी देता है।
मोहल्ले के लोगों ने भी बच्चों की हिम्मत की तारीफ की और उम्मीद जताई कि आने वाली पीढ़ी इसी तरह सच्चाई, इमानदारी और एकता के रास्ते पर चलेगी। सभी ने मिलकर एक-दूसरे की भलाई की दुआ मांगी और समाज में आपसी सौहार्द बनाए रखने का इरादा जताया।