गाजीपुर
नन्दगंज: 11 हजार वोल्ट की लाइन से हो रही कौवों की मौत, बड़े हादसे की आशंका
लाइनमैन और बिजली कर्मियों पर लापरवाही का आरोप
नन्दगंज (गाजीपुर) जयदेश। स्थानीय बाजार से नन्दगंज रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खम्भे पर टूटे हुए इंसुलेटर की वजह से हर दिन दुर्घटनाओं का खतरा मंडरा रहा है। खम्भे की ऊपरी इंसुलेटर की घुंटी टूटने के कारण ऊपरी तार निचले तार के काफी करीब आ गया है। फलस्वरूप, निचले तार पर बैठने वाले कौवों के पंख फैलाते ही उनका संपर्क ऊपरी तार से हो जाता है, जिससे करेंट की चपेट में आकर उनकी तत्काल मौत हो रही है।
अब तक 24 से अधिक कौवों की मौत
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते एक सप्ताह में अब तक 24 से अधिक कौवों की मौत हो चुकी है। प्रतिदिन एक या दो कौवे इसी तरह करेंट की चपेट में आकर मारे जा रहे हैं। इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोग और आसपास के दुकानदार चिंतित हैं।
लाइनमैन और बिजली कर्मियों पर लापरवाही का आरोप
दुकानदारों और राहगीरों का कहना है कि इस खम्भे की समस्या को लेकर कई बार लाइनमैन और विद्युत विभाग के कर्मियों को सूचना दी गई। खम्भे पर लगे टूटे हुए इंसुलेटर की घुंटी के कारण दो तारों के नजदीक आने की बात बताई गई, लेकिन हर बार यह कहकर टाल दिया जाता है कि इसे जल्दी ठीक कर दिया जाएगा।
भविष्य में बड़े हादसे की आशंका
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो कभी भी दोनों तार आपस में टच होकर भयंकर स्पार्किंग और तार टूटने की घटना हो सकती है। यह रास्ता रेलवे स्टेशन जाने के लिए यात्रियों और अन्य राहगीरों का मुख्य मार्ग है, जिससे चौबीसों घंटे यहां आवागमन होता रहता है। किसी भी दुर्घटना से बड़ी जनहानि हो सकती है।
लोगों ने की उच्च अधिकारियों से अपील
क्षेत्रवासियों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है। खम्भे पर टूटे हुए इंसुलेटर की घुंटी को बदलने और दोनों तारों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करने की मांग की गई है। इससे न केवल कौवों को अकाल मौत से बचाया जा सकेगा, बल्कि संभावित बड़ी दुर्घटना को भी रोका जा सकेगा।
