गोरखपुर
नदी में नहाने गए लोगों ने देखा कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

गोरखपुर। खजनी थाना क्षेत्र के मखानी स्कूल के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सुबह-सुबह स्नान करने गए लोगों ने आमी नदी में कुछ तैरता हुआ देखा। पास जाकर जब उन्होंने ध्यान से देखा तो सभी के होश उड़ गए, क्योंकि वह एक अज्ञात महिला का शव था। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई।
सूचना पाकर खजनी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। मृतका की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के सभी थानों को सूचना भेज दी गई है ताकि पहचान कराई जा सके।
प्रारंभिक जांच में मृतका के शरीर पर किसी गंभीर चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि या तो महिला की मौत किसी अन्य कारण से हुई और शव बहकर यहां पहुंच गया, या फिर मामला संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। आसपास के गांवों में भी मुनादी कराई जा रही है ताकि परिजनों की पहचान हो सके। स्थानीय लोगों के अनुसार, नदी के इस हिस्से में ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और मामले का खुलासा जल्द किए जाने की बात कह रही है।