बलिया
नगर पंचायत नगरा कार्यालय पर मनाया गया गांधी-शास्त्री जयंती समारोह
नगरा (बलिया)। नगर पंचायत नगरा के कार्यालय पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने ध्वजारोहण किया। नगर पंचायत के कर्मचारियों को आगामी दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए घाटों और सड़कों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने का आह्वान किया। साथ ही घाटों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया।
समारोह के दौरान सफाई मित्र सम्मान समारोह आयोजित किया गया और सभी नगर पंचायत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभासद गण पप्पू कुरैशी, अमरेंद्र सोनी, कृष्ण कुमार मौर्य, रियाजुद्दीन उर्फ गुड्डू राइन, चंद्रभान राम, लाल बहादुर सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Continue Reading
