वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा नगर अयुक्त द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन संजय तिवारी तथा कर अधीक्षक वरुणा पार जोन के उपस्थिति में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और उनकी टीम के साथ मिल कर पुलिस उप निरीक्षक तथा पुलिस QRT के सहयोग से चौका घाट पुल के नीचे स्थित दुकानों के आगे अवैध रूप से स्थाई चबूतरा बना कर और टिन शेड लगा कर मार्ग अवरुद्ध किया गया था जिसे ध्वस्त करवा कर इलाक़ा अतिक्रमण मुक्त कराया गया l
जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रमिता सिंह द्वारा प्राप्त निर्देश (जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के मार्ग पर अवैध रूप से ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध ) का अनुपालन करते हुए जोनल अधिकारी महोदया के निर्देशन में ठेला संचालकों को जुर्माना कर सभी को सख्त चेतावनी दिया गया कि वेंडिंग जोन के अलावा अन्यत्र कहीं भी वेंडिंग ना करें l
कर अधीक्षक वरुणा पार जोन तथा उनकी टीम के साथ मिल कर कैंट रोड वेज से कैंट रेल्वे स्टेशन होते हुए नेहरू मार्केट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया वहीं कैंट रेल्वे स्टेशन के सामने मार्ग पर अवैध रूप से अतिक्रमण वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटवा कर पूरा मार्ग खाली करवा दिया गया l
कर अधीक्षक दशाश्व मेघ जोन और उनकी टीम के साथ मिल कर नेहरू मार्केट से लगायत कैंसर अस्पताल, लहर तारा, मंडूआ डीह, ककर मत्ता, भिखारी पुर होते हुए चितईपुर तक..
उपरोक्त पूरे मार्ग में सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा सड़क और पटरी खाली करवाया गया साथ ही मार्गों पर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को मार्ग से हटवा कर नजदीकी वेंडिंग जोन में व्यवस्थित किया गया l
आगामी सदन सत्र के दृष्टिगत टाउन हॉल गेट के सामने अवैध रूप से लगाए गए गुमटी और काउन्टर को हटवा कर इलाक़ा खाली करवाया गया साथ ही मार्ग पर अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
उपरोक्त पूरे अभियान के प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से लगभग 10 kg प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l
कुल जुर्माना राशि :- अतिक्रमण – रू. 7,750 , प्लास्टिक – रू. 4,700 /-
कुल योग 12,450 रू.वसूला गया|
