वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा एडीएम सिटी वाराणसी के द्वारा चिन्हित अतिक्रमण के संबंध में कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य प्रभारी प्रवर्तन दल द्वारा चौकाघाट से लेकर मकबूल आलम रोड पर अतिक्रमण का एक बार फिर निरीक्षण किया गया। कुछ अतिक्रमण करने वालों को सख्त हिदायत दिया गया कि आप अपना अतिक्रमण स्वयं से हटा दें अन्यथा आपका अतिक्रमण ध्वस्त करवा दिया जाएगा। कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य, प्रभारी प्रवर्तन दल और उनकी टीम के साथ अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव और उनकी टीम के निर्देशन में यातायात पुलिस उप निरीक्षक श्री देवा नंद बरनवाल, उप निरीक्षक बसंत कुमार तथा पुलिस QRT के सहयोग से चौकाघाट चौराहे से लेकर नमो घाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा सड़क और पटरी खाली करवाया गया साथ ही सड़क और नाले पर भवन निर्माण रखने वाले व्यक्तियों को सख्त चेतावनी देते हुए स्वत: हटाने हेतु निर्देशित किया गया l रास्ते में कुछ दुकानदारों का आंशिक सामान भी जब्त किया गया और कुछ को जुर्माना भी किया गया। अपर जिला मजिस्ट्रेट बच्चू सिंह प्रोटोकॉल के निरीक्षण आख्या के संदर्भ में कर्नल राघवेंद्र नाथ मौर्य प्रभारी प्रवर्तन दल और अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ चौकाघाट चौराहे से इनरव्हील तिराहा, तेलियाबाग तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ काउंटर, गुमटी, ठेला वाले दुकानदारों को हटाकर सड़क, पटरी और नाली को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। मैदागिन चौराहे पर नो पार्किंग एरिया में गाड़ियों की पार्किंग के संबंध में मौके पर पहुंचकर घोषणा कर सभी गाड़ियों को टाउन हॉल पार्किंग में पार्किंग के लिए बताया गया। चौराहे पर कुछ ठेले वाले दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया था जिन को हटाकर चौराहा को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तेलियाबाग से कैंट स्टेशन तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें घोषणा कर सभी दुकानदारों को बताया गया कि अपना व्यापार दुकान के दायरे में रहकर करें । नाली, पटरी, और सड़क के ऊपर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें। कैंट रेलवे स्टेशन के सामने सभी ठेले और खोमचे वालों को हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। ज़ोनल वरुणापार प्रमिता सिंह के आदेश से वरुणापुल से ताज होते हुए नदेसर तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया। कुल जुर्माना राशि 4,450 रू. वसूला गया l
