वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा नायब तहसील दार प्रतिमा सिंह तथा कर अधीक्षक वरुणा पार जोन चन्द्रशेखर के उपस्थिति में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ, यातायात पुलिस उप निरीक्षक देवा नंद बरनवाल, पुलिस QRT, चौकी प्रभारी आशा पुर अखिलेश वर्मा और पुलिस बल के सहयोग से हवेलियों चौराहे से रंगोली गार्डन तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित है :-
क). अभियान के दौरान सड़क और पटरी पर किए गए तमाम अस्थाई अतिक्रमण हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया l
ख). पटरी पर अवैध रूप से कब्जा कर रखे गए गुमटी और काउन्टर ज़ब्त कर लिया गया l
ग). स्वत: अतिक्रमण हटाने के आग्रह पर कुछ दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया l
घ). क्षेत्र में स्थिति वेंडिंग जोन में सभी वेंडरों को व्यवस्थित कर सभी की अस्थाई झुग्गियाँ खुलवा दिया गया l
च). नगर निगम में ठेकेदार के अधीन सफ़ाई कर्मियों को (झुग्गी बना कर रहने वाले कर्मियों के सम्बंध में ) उन्हीं के आग्रह पर 02 दिनों का समय दिया गया कि पटरी खाली कर दें l
प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला, नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव के उपस्थिति में जेई नगवा श्रवण कुमार द्वारा देव पोखरी बजरिया में एक जेसीबी, पांच ट्रैक्टर ,दो मैजिक,से पोखरी के किनारे का मलबा उठाने का कार्य अभी जारी है l
आदमपुर जोन कर अधीक्षक दिलशाद खान के निर्देशन में सरैयां इलाके में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए कुल 45,000 रू. गृह कर वसूल किया गया l
जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन संजय तिवारी के निर्देशन में मदन पुरा और पांडे हवेली क्षेत्रों में गृह कर बकायेदारों के खिलाफ़ अभियान चलाते हुए कुल 3,50,000 रू. गृह कर वसूल किया गया l
जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन संजय तिवारी द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए गोदौलिया दशाश्वमेघ घाट मार्ग पर सड़क किनारे नगर निगम द्वारा पूर्व आवंटित दुकानों को 01 मार्च 2023 तक खाली कर नव निर्मित प्लाजा में आवंटित दुकानों में शिफ्ट करने हेतु हेतु घोषणा कर सार्वजनिक सूचना प्रसारित किया गया l
उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त किया गया l
कुल जुर्माना राशि 4,000 रू. वसूला गया l
