वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, उप जिलाधिकारी सदर शिशिर सिंह जोनल अधिकारी वरुणा पार जोन प्रमिता सिंह के उपस्थिति में प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन दल कर्नल राघवेन्द्र नाथ मौर्य के नेतृत्व में सहायक पुलिस आयुक्त ट्राफिक विकास श्रीवास्तव, ट्राफिक पुलिस इंस्पेक्टर, अर्दली बाजार पुलिस चौकी प्रभारी के सहयोग से अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ पुलिस लाइन तिराहे से अर्दली बाजार होते हुए भोजूबीर तिराहे तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर जितना भी स्थाई निर्माण /अतिक्रमण (चबूतरा, ग्रिल, स्टेप, साईन बोर्ड इत्यादि ) किया गया था सभी को ध्वस्त करवा दिया गया| वहीँ कुछ दुकानदारों द्वारा अत्याधिक अतिक्रमण करने के कारण उन्हें जुर्माना भी किया गया l
उपरोक्त अभियान के दौरान पूरे इलाके में घोषणा कर सूचना भी प्रसारित किया गया कि सभी दुकानदार अपने अवैध टिन शेड, दुकान के बाहर लगी जाली या साइन बोर्ड स्वत: हटा लें अन्यथा के स्थिति में अभियान के तहत विधिक कारवाई करते हुए ध्वस्त करवा दिया जाएगा l
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए नदेसर स्थित होटल ताज से रामलीला मैदान होते हुए चौका घाट पुल तक पूरे क्षेत्र में घोषणा कर सभी दुकानदारों को सूचना प्रसारित किया गया कि वे उनके द्वारा किए गए स्थाई /अस्थाई अतिक्रमण को स्वत: हटा लें| उन्हे अवगत कराया गया कि 07 फरवरी 23 को प्रशासनिक अभियान के तहत सामान ज़ब्त कर जुर्माने कि कार्य्वाही भी की जाएगी।
जोनल अधिकारी भेलु पुर जोन जितेन्द्र आनंद के उपस्थिति में अस्सी घाट मार्ग और अस्सी घाट पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए मार्ग से तमाम वेंडरों को हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया साथ ही अत्याधिक अतिक्रमण किए दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर उन्हें जुर्माना भी किया गया वहीँ घाट पर अवैध रूप से वेंडिंग कर गंदगी फैलाने वाले वेंडरों को हटवा कर घाट खाली करवाया गया l
पूरे अभियान के दौरान लगभग 02 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया और कुछ अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जुर्माना भी किया गया l
जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन श्री संजय तिवारी के उपस्थिति में लहर तारा क्षेत्र में गृह कर बकायेदारों से रु3,25,000/- गृह कर वसूल किया गया l
कुल जुर्माना राशि रू16,200/ वसूला गया l
