वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना
वाराणसी: नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से नगर स्वास्थ अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ ट्रामा सेंटर से सीर गोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाते हुए तमाम झुग्गी झोपड़े, काउन्टर, ठेले हटवा दिया गया साथ ही पूरे मार्ग में जितने भी स्थाई चबूतरे, टिन शेड बनाए गए थे सभी को ध्वस्त करवा दिया गया l
पुलिस चौकी इनचार्ज बीएचयू एसआई आदित्य राय के आग्रह पर प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए पुलिस चौकी इनचार्ज बीएचयू एसआई आदित्य राय और पुलिस बल के सहयोग से मालवीय चौराहे के चारों तरफ़ मार्गों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध रूप से मार्गों को अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे सभी वेंडरों को हटवा कर पूरे इलाके की सड़क और पटरी खाली करवाया गया l
मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर, जोनल वरुणापार के निर्देश पर अंधरा पुल के नीचे शेल्टर होम को व्यवस्थित कराया गया।
पूरे अभियान के दौरान लगभग 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया साथ ही अत्याधिक अतिक्रमण करने दुकानदार को जुर्माना भी किया गया l कुल जुर्माना राशि 900 रू. मात्र वसूला गया |
