वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा छापेमारी कर लगभग 50 केजी. प्रतिबंधित प्लास्टिक ज़ब्त कर उक्त दुकानदार को किया गया जुर्माना
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से एंटी पोल्यूशन की टीम के साथ मिल कर गोदौलिया स्थित श्याम पोलीथीन वर्क्स नामक प्रतिष्ठान पर छापेमारी कर लगभग 50 केजी. प्रतिबंधित प्लास्टिक ज़ब्त कर उक्त दुकानदार को जुर्माना भी किया गया l रत्नाकर पार्क स्थित मछली बाजार में प्रतिबंधित प्लास्टिक के ईस्तेमाल की सूचना पर एंटी पोल्यूशन की टीम के साथ उक्त बाजार में छापेमारी कर सभी दुकानदारों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को आंशिक जुर्माना भी किया गया साथ ही घोषणा कर सभी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दिया गया कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैलों का ईस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें l लहर तारा पुल के नीचे लगने वाली सब्जी मंडी में वेंडरों द्वारा बेतरतीब ढंग से ठेले लगाए जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध रहने की शिकायत पर मौके पर पहुंच सभी वेंडरों को सड़क से हटवा कर व्यवस्थित किया गया साथ ही एंटी पोल्यूशन की टीम द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना किया गया l प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए सर्वेयर त्रिलोकी के मदद से सिगरा महमूर गंज मार्ग पर बनाए जा रहे फूड कोर्ट के सामने मार्ग की पैमाईश करवाया गया l कुल जुर्माना राशि 31,000 रू. वसूला गया।