वाराणसी
नगर निगम ने दो दुकानों को किया सील

वाराणसी के मलदहिया इलाके में नगर निगम ने किराया न चुकाने वाले दो दुकानों पर ताला जड़ दिया। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
नगर निगम की राजस्व टीम ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाते हुए दुकान नंबर-23 और दुकान नंबर-24 को सील किया। दुकान नंबर-23 का संचालन कर रहे उमेश कुमार पर 51,508 रुपये और दुकान नंबर-24 के संचालक राजेंद्र मोहन सिंह पर 73,756 रुपये का किराया बकाया था।
कई बार नोटिस जारी करने के बावजूद किराया जमा न करने पर नगर निगम ने दोनों दुकानों को सील कर अपने कब्जे में ले लिया। नगर निगम का कहना है कि बकायेदारों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।
Continue Reading