वाराणसी
नगर निगम ने की 28 व्यवसायिक भवनों की जाॅच, भारी गृहकर में कमी पायी गयी
वाराणसी| नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर लगातार छठवें दिन भी नगर निगम के अधिकारियों को द्वारा नगर के बड़े प्रतिष्ठानों पर जाॅच की कार्यवाही जारी रही। नगर आयुक्त के निर्देश अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय के नेतृत्व में नगर निगम की टीम द्वारा वरूणापार और दशाश्वमेध जोन में स्थित बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की कुल 28 भवनों के गृहकर की जाॅच की गयी। टीम के द्वारा सबसे पहले वरूणापार जोन के अन्तर्गत क्रमशः रिलायन्त ट्रेन्डस, जोडियो शोरूम, होटल वैभव, होल टेम्पल टाउन, अक्षरा, क्लििनिक जाॅच घर, होटल मेरेडियन, होटल सूर्या, हाटल सूर्या, राजेन्द्र टोयेटा, होन्डा की दो शोरूम, नारायण दास सर्राफ, दो कटरा, पेट्रोल पंम्प, अम्बानी टाइल्स सहित कुल 18 व्यवसायिक भवनों के द्वारा पूर्व में कुल रु0 18.75 लाख का गृहकर दिया जा रहा था, जाॅचांेपरान्त रु0 39.82 गृहकर निर्धारित किया गया, जिसमें कुल रु0 21.07 लाख का अंतर पाया गया।
इसी प्रकार दशाश्वमेध जोन में कुल 10 व्यवसायिक भवनों क्रमशः कैब इण्डिया, माईक शोरूम, ओल्लिा शोरूम, रेस्टोरेन्ट बुटिक, मैक्स शोरूम, अतुल डिपार्टमेन्टल स्टोर,, तंदुर विला, यू0एस0 अग्रवाल, अरिहंत काम्पलेक्स तथा बाटा शोरूम सहित कुल 10 व्यवसायिक भवनों की जाॅच की गयी, इन 10 भवनों के द्वारा पूर्व में रु0 6.79 लाख का गृहकर दिया जा रहा था, जाॅच में इन सभी भवनों का गृहकर रु0 9.40 लाख निर्धारित किया गया, इन सभी भवनों में रु0 2.61 लाख की कमी पायी गयी। आज के जाॅच में कुल 28 भवनों में रु0 23.68 लाख की गृहकर में कमी पायी गयी। नगर निगम, वाराणसी द्वारा सभी 28 व्यवसायिक भवन स्वामियों को नोटिस दिये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।
आज के इस जाॅच अभियान में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0 मिश्र, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जितेन्द्र कुमार आनंद, जोनल अधिकारी प्रमिता सिंह, कर अधीक्षक विपिन कुमार उपाध्याय, विनय कुमार मौर्य एवं क्षेत्रीय कर अधीक्षक एवं कर निरीक्षक शामिल थे।
