Connect with us

वाराणसी

नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल द्वारा शहर के व्यापारियों को प्रताड़ित करने को लेकर बर्खास्त करने की मांग की

Published

on

वाराणसी| प्लास्टिक की आड़ में नगर निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल राघवेंद्र एवम् उनके सहयोगियों द्वारा शहर के व्यापारियों को प्रताड़ित करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, जबरबस्ती दुकानदारों के दुकानों में घुसने और धन उगाही की शिकायत को लेकर वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों ने नगर आयुक्त प्रणय सिंह को शिकायती पत्र सौंपते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की|
ध्यान रहे विगत में एक कारोबारी के प्लास्टिक बैग की जब्ती को लेकर कर्नल राघवेंद्र का व्यवहार पहले ही सवालों के घेरे में था जिसको लेकर व्यापार मंडल ने धरना भी दिया था|
आज नगर आयुक्त के बुलाने पर वाराणसी व्यापार मंडल से संबद्ध व्यापार मंडलों तथा अजीत सिंह बग्गा ने नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों से वार्ता की तथा प्रवर्तन दल के व्यवहार तथा उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की साथ ही प्लास्टिक अधिनियम को लेकर चली आ रही भ्रांतियों तथा उसको लेकर व्यापारियों में उठ रही शंकाओं के समाधान की भी बात अधिकारियों के समक्ष रखी । जिसको लेकर नगर आयुक्त ने प्रदूषण विभाग — नगर निगम के अधिकारियों तथा व्यापार मंडल के साथ एक संयुक्त बैठक करने का आश्वासन दिया जिसमें इन सभी मुद्दों पर विस्तार से वार्ता कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा
इस अवसर पर अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ,रमेश निरंकारी प्रभाकर सिंह , संजय गुप्ता संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता, आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह ,मीडिया अध्यक्ष दीप्तिमान देव गुप्ता, एसएस बहल ज्ञानेश्वर जायसवाल ,महेश चौधरी प्रबोध मेहरा, ईश्वर सिंह , जितेन चौधरी , विकास गुप्ता प्रिंस गुप्ता हाजी शाहिद कुरेशी ,बृज मणि मिश्रा सुजीत जी ,गुफरान कुरेशी, अमन जायसवाल, शरद गुप्ता, पवन गुप्ता मिथिलेश जी शरद श्रीवास्तव गौरव निगम पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल से चांदनी श्रीवास्तव सारिका सिन्हा अंजू गुप्ता रोहनिया महिला व्यापार मंडल से दीपिका गुप्ता रेखा गुप्ता आरती मौर्या नीलम रीता शाहनवाज सिद्धकी संदीप गुप्ता सच्चे लाल अग्रहरि गुंजन बग्गा सचिन मौर्य समेत शहर भर के व्यापारी उपस्थित थे|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page