Uncategorized
नगर निगम के पार्क में चल रहे अवैध डेयरी को पशु चिकित्सा अधिकारी ने किया सीज
बार-बार हिदायत देने के बाद भी नहीं मान रहा था दबंग
वाराणसी । नगर निगम मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित चंदुआ छित्तूपुर टेलीफोन नगर कॉलोनी के पार्क नंबर एक में दबंग के द्वारा अवैध रूप से संचालित किये जा रहे डेयरी को पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह ने शनिवार को प्रवर्तन दल की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सीज कर दिया । तत्पश्चात उक्त पार्क के सुंदरीकरण हेतु उसकी चाबी को उद्यान विभाग को सौंप दिया गया ।



ज्ञातव्य हो कि टेलीफोन नगर के पार्क नंबर एक में वर्षों से बबलू घोसी नामक दबंग के द्वारा दर्जनों जानवरों को रखकर अवैध रूप से डेयरी का संचालन किया जा रहा था । जिसके विरुद्ध साल भर पूर्व भी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय प्रताप सिंह ने कार्यवाही की थी । बाद में पुनः उक्त पार्क में डेयरी का संचालन बबलू घोसी के द्वारा शुरू कर दिया गया था । लगभग 10 दिनों पूर्व छुट्टा पशु पकड़ने के अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने उक्त पार्क से बबलू के दर्जनों पशुओं को पकड़ कर काजी हाउस भेजा था । लेकिन दबंग बबलू घोसी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा था । शुक्रवार को फिर से पशु चिकित्सा अधिकारी तथा नगर निगम की टीम ने उक्त पार्क से आठ पशुओं को पकड़ कर काजी हाउस भेजा । देर शाम बबलू घोसी अपने पशुओं को छुड़ाकर फिर से डेयरी संचालन करने लगा । इसकी जानकारी शनिवार को सुबह जब पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रताप सिंह को हुई तो उन्होंने प्रवर्तन दल की टीम को बुलाकर मौके पर पहुंचे और बबलू घोसी के डेयरी को तहस नहस कर पार्क में ताला बंद करते हुए उसकी चाबी उद्यान विभाग को सौंप दिया ।
