वाराणसी
नगर निगम की सख्ती: 49 दुकानों पर इस वजह से लटक सकता है ताला
वाराणसी नगर निगम ने मलदहिया इलाके के 49 दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए नोटिस थमाया है। यदि 10 फरवरी तक बकाया किराया जमा नहीं किया गया तो नगर निगम इन दुकानों को सील कर देगा। तीन साल से एक करोड़ से अधिक का किराया बकाया होने के कारण निगम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि निगम की दुकानों का किराया लंबे समय से नहीं चुकाया गया है। किराया जमा कराने के लिए पहले भी कई बार अपील की गई, दो बार नोटिस जारी हुआ, यहां तक कि दुकानों पर ऑनलाइन भुगतान के लिए बारकोड तक लगाए गए, लेकिन इसके बावजूद भुगतान नहीं किया गया।
सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने दुकानदारों से मुलाकात की और साफ शब्दों में कहा कि अगर 10 फरवरी तक भुगतान नहीं हुआ, तो दुकानों को सील कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि दुकानदार समय पर किराया जमा करते हैं या फिर नगर निगम अपने सख्त रुख पर कायम रहता है।