वाराणसी
नगर निगम का 30 मई से नालों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू

वाराणसी। मानसून से पहले नगर निगम ने शहर की जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने अतिक्रमण हटाने के लिए 30 मई से विशेष अभियान की घोषणा की है।
नगर निगम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शहर के विभिन्न हिस्सों में नालों पर पक्के और अस्थायी निर्माण पाए गए हैं, जिससे बारिश के दौरान जलजमाव की स्थिति बन जाती है। इन अतिक्रमणों की वजह से नालों की सफाई बाधित हो रही है, जिससे स्वास्थ्य और सफाई व्यवस्था पर सीधा असर पड़ता है।
नगर आयुक्त के निर्देश पर पहले ही जोनल अधिकारियों को चिन्हित अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करने और माइक के माध्यम से सूचना देने के निर्देश दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके अतिक्रमण जारी है, जिस कारण अब सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है।
नगर निगम की कार्रवाई दशाश्वमेध, वरुणापार, ऋषि मांडवी, सारनाथ, रामनगर और आदमपुर जोनों में बड़े पैमाने पर होगी। सिगरा, नदेसर, तुलसीपुर, अकथा, गोलाघाट, जैतपुरा जैसे क्षेत्रों में नालों पर बनी दुकानें, सीढ़ियाँ और अस्थायी ढांचे पूरी तरह से हटाए जाएंगे।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जनता से अपील की है कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा उन्हें आर्थिक दंड और कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि “शहर के नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए यह कदम जरूरी है, सभी से सहयोग की अपेक्षा है।”
नगर निगम का यह कदम सिर्फ सफाई और जलनिकासी को सुधारने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह शहर को जलजमाव की समस्याओं से मुक्त कराने की दिशा में बड़ा निर्णय है।