वाराणसी
नगर निगम एक बार फिर की बड़ी कार्यवाही, अवैध कब्जा धनेसरा तालाब लिया कब्जे में
वाराणसी। नगर निगम वाराणसी द्वारा अवैध अतिक्रमण एवं तालाबों पर किये गये कब्जों के विरूद्ध लगातार अभियान जारी है। उसी कड़ी में नगर निगम ने आज धनेसरा तालाब को कब्जा मुक्त कराया गया, यह कार्यवाही देर शाम तक जारी थी, नगर निगम द्वारा कल भी कार्यवाही जारी रहेगी। पीलीकोठी स्थित जैतपुरा थाना अन्तर्गत पौराणिक 4 बीघे में स्थित इस तालाब पर लोगोें के द्वारा वर्षो से कब्जा कर मकान नम्बर भी ले लिया गया था। नगर निगम द्वारा सबसे पहले कार्यवाही करते हुये मकान नम्बरों को निरस्त किया गया, उसके पश्चात नगर निगम द्वारा आज कब्जा प्राप्त किया गया। तालाब बड़ा होने के कारण देर शाम तक कब्जा लेने की कार्यवाही चल रही थी, जो कल भी जारी रहेगी। धनेसरा तालाब के बाहरी छोर पर कुछ लोगों के द्वारा न्यायालय की शरण ली गयी है, जिस पर नगर निगम विधिक कार्यवाही कर रहा है तथा विधिक कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात सभी अवैध भवनों को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम द्वारा धनेसरा तालाब पर पीलर गाड़ कर कब्जे की कार्यवाही की जा रही है।
धनेसरा तालाब काशी क्षेत्र में एक पौराणिक एवं धार्मिक तालाब है, जिसे द्वापर युग में कुबेर ने इस तालाब का निर्माण कराया था। कुबेर ने यहाॅ तपस्या कर शिव को प्रसन्न किया था तथा दरिद्रता से मुक्ति का वरदान माॅगा था। बताते हैं कि इस कुंड में स्नान करने से दरिद्रता से मुक्ति मिलती है। चार बीघे के इस तालाब को मुक्ति कराने हेतु नगर निगम वर्षो से प्रयासरत था। महापौर अशोक कुमार तिवारी व नगर आयुक्त के द्वारा नगर निगम की भूमि पर कब्जा किये स्थानों को मुक्त कराने हेतु निरन्तर विभागीय बैठकें की जा रही है। नगर निगम द्वारा दिये गये निर्देश पर तीव्र गति से कार्यवाही कर रहा है। महापौर एवं नगर आयुक्त की समीक्षा के कारण ही विगत माह नगर निगम की भूमि को विगत कई वर्षो से तथा कथित लोगों के द्वारा कब्जे से मुक्त कराया गया। नगर निगम, वाराणसी की विगत माह में मुक्त कराये गये सम्पत्तियों/ भूमियों में लहुराबीर स्थित घोड़ा अस्पताल, सोनिया तालाब, कैन्ट रोडवेज स्टेशन के सामने की भूमि, स्लाटर हाउस दशाश्वमेध तथा अब धनेसरा तालाब। नगर निगम द्वारा की गयी यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।
नगर निगम, वाराणसी द्वारा यह सम्पूर्ण कार्यवाही अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में प्रातः 11 बजे प्रारम्भ हुआ। कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता अरविन्द श्रीवास्तव, सहायक अभियन्ता अभय कुमार, कर अधीक्षक, आदमपुर जोन, क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक, प्रवर्तन दल की पूरी टीम अतिक्रमण विभाग एवं क्षेत्रीय पुलिस तैनात थे।
