Connect with us

वाराणसी

नगर आयुक्त प्रणय सिंह शहर के कई इलाकों में की साफ-सफाई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| निरीक्षण कचहरी चौराहा, वरुणापुल होते हुए नदेसर , राजा बाजार, घौसाबाद,चौकाघाट होते हुए अंधरापुल, मेरी मई, मलदहिया चौराहा, फातमान, सिगरा चौराहा ,रथयात्रा चौराहा होते हुए कमच्छा, भेलूपुर-जलकल मुख्य मार्ग होते हुए भेलूपुर चौराहा, ब्रॉडवे होटल होते हुये अस्सी घाट तक एवं अस्सी घाट पर
सुबह-ए- बनारस के पास लोगो द्वारा योगा भी किया जाता है आदि क्षेत्रों का साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया । सफाई कर्मचारी सड़कों पर सफाई करते एवं कूड़ा उठाते हुए पाए गए । उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन.पी. सिंह को निर्देश दिया गया ।

(2) इसी क्रम में अस्सी मोहल्ले में डुमराँव बाग़ कॉलोनी में पार्क का जायजा लिया गया उक्त पार्क के बाउंड्री वाल से सटा कुछ मलबा पड़ा हुआ है को तत्काल हटाए जाने का निर्देश अरविन्द श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता, को दिया गया।

(3) वहीं अस्सी मोहल्ले में यह भी देखने को मिला कि कुछ आवासीय भवन के ऊपर व्यवसायिक रूप से होटल , काम्प्लेक्स, दुकान भी हैं का सर्वेय कराते हुए व्यवसायिक टैक्स की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए टैक्स लगाए जाने का निर्देश पी.के. द्विवेदी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को दिया गया ।

(4) वहीं काशी के समस्त गंगा घाटों के नाविकों द्वारा गंगा में नावँ परिचालन के संबंध में प्रभारी अधिकारी (अनुज्ञप्ति) पी.के. द्विवेदी को यह निर्देश दिया गया कि 15 जून तक प्रत्येक नावँ का सर्वेय कराते हुए ये सुनिश्चित करा लिया जाय कि सभी नावँ C.N.G. इंजन हर-हाल में लगा लें डीजल एवं पेट्रोल से कोई भी नावँ परिचालन नहीं होगा अन्यथा जुलाई एवं अगस्त माह में नावों में C.N.G. इंजन नहीं लगते हैं तो पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

Advertisement

(5) अस्सी स्थित अस्सी नाला को पाटे जाने की शिकायत पर मौके का जायजा लिया गया उक्त अस्सी नाले के दोनों तरफ भूमि पाट कर लोगो द्वारा निर्माण किये जा रहें हैं उक्त भूमि के नवैयत के बारे में एस.डी.एम. (सदर) के माध्यम से देखवाने के निर्देश दिए गये।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa