वाराणसी
नगर आयुक्त प्रणय सिंह शहर के कई इलाकों में की साफ-सफाई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| निरीक्षण कचहरी चौराहा, वरुणापुल होते हुए नदेसर , राजा बाजार, घौसाबाद,चौकाघाट, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मुख्य मार्ग, तेलियाबाग होते हुए अंधरापुल, मलदहिया चौराहा, फातमान, सिगरा चौराहा ,रथयात्रा चौराहा होते हुए गुरुबाग तिरहा, कमच्छा, भेलूपुर-जलकल मुख्य मार्ग होते हुए भेलूपुर चौराहा, गुरुधाम चौराहा, दुर्गाकुंड आदि क्षेत्रों का साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया । सफाई कर्मचारी सड़कों पर सफाई करते एवं कूड़ा उठाते हुए पाए गए । उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एन.पी. सिंह को निर्देश दिया गया ।
(2) इसी क्रम में दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर कॉलोनी के पार्क नंबर -04 एवं पार्क नंबर -05 पार्क में सुंदरीकरण हेतु स्थानीय लोगो से भी मौके पर विचार-विमर्श किया गया इस संदर्भ में स्थानीय लोगो द्वारा बाउंड्री वाल पर पेंटिंग करने, पार्क में झूला लगवाने,पेड़-पौधे लगाए जाने आदि कार्य के संबंध में अनुरोध किया गया । पार्क में निरीक्षण के दौरान जगदीश यादव, प्रभारी अधिकारी (उद्यान) कृपा शंकर पांडेय (उद्यान अधीक्षक) अरविंद श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता एवं कबीर नगर कॉलोनी के स्थानीय नागरिक भी मौके पर मौजूद थे।