वाराणसी
नगर आयुक्त ने शेल्टर होम का किया निरीक्षण

वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने सोमवार की देर शाम वाराणसी के विभिन्न अस्थाई शेल्टर होम का निरीक्षण किया। निरीक्षण की शुरुआत नेहरू मार्केट, इंग्लिशिया लाइन स्थित शेल्टर होम से की गई, जहां यह पाया गया कि ठंड से बचाव के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जा चुकी हैं।
नगर आयुक्त ने निर्देशित किया कि शेल्टर होम के आसपास पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं सफाई सुनिश्चित की जाए ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई असुविधा न हो।
इसके बाद उन्होंने टाउन हॉल शेल्टर होम का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन को निर्देश दिया कि शेल्टर होम में चादर, कंबल और गद्दे साफ रखें जाएं और समय-समय पर बदले भी जाएं। साथ ही, अलाव की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चंद्र और क्षेत्रीय स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित रहे।