Connect with us

वाराणसी

नगर आयुक्त ने किया साफ-सफाई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| शुक्रवार को निरीक्षण अचानक सर्किट हाउस मुख्य मार्ग से प्रारम्भ किया गया । गोलघर कचहरी चौराहा, डिठोरी महाल मुख्य मार्ग, पुलिस लाईन चौराहा, होते हुए खजूरी (DIG colony), मकबूल आलम रोड़ आदि क्षेत्रों के मुख्य मार्गो का साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया गया । सफाई मित्रों द्वारा अपने-अपने बीट में सफाई करते हुए पाया गया एवं सफाई के दौरान जगह-जगह एकत्रित कूड़े को ठेला एवं हापड वाहन के माध्यम से कूड़े का उठान भी करते हुए पाया गया । खजूरी मार्ग Income Tax Office के पास कॉम्पेक्टर वाहन से कूड़ा प्रोसेसिंग का भी कार्य करते हुए पाया गया । सभी सफाई निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था बनाए रखे जाने के निर्देश दिए गये हैं एवं सभी सफाई निरीक्षक एवं सभी सफाई सुपरवाइजर को यह भी निर्देश दिया गया है कि समय से सफाई मित्रों के साथ अपने-अपने बीट पर उपस्थित रहकर सफाई का कार्य कराएं । जिससे समय से सफाई का कार्य किया जा सके । इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी ।
इसी क्रम में महाप्रबंधक-जलकल को भी निर्देशित किया गया है कि सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों/वार्डो में समय से उपस्थित हो कर यह सुनिश्चित करलें कि कहीं पर भी सीवर ओवरफ्लो हो तो उसे तत्काल सफाई करालें एवं मुख्य मार्गो, गलियों में जहां कहीं पर भी वाटर सप्लाई की लीकेज की शिकायत प्राप्त हो उसे 24 घंटे के अंदर लीकेज की समस्या को ठीक कराएं । इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page