वाराणसी
नगर आयुक्त ने किया वृहद निरीक्षण

वाराणसी: नगर आयुक्त शिपू गिरि द्वारा शहर के साफ- सफाई, सैनिटाइजेशन एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव सीवर ओवर फ्लो, पेयजल आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया यह जायजा शहर के कचहरी स्थित अंबेडकर चौराहा, कचहरी चौराहा, सर्किट हाउस होते हुए पुलिस लाइन चौराहा, मकबूल आलम रोड, घौसाबाद तिराहा, चौकाघाट संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मार्ग होते हुए तेलियाबाग मरी माई, विनायक प्लाजा, फातमन, साजन तिराहा होते हुए नगर निगम स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान दिए आवश्यक निर्देश ।
(1) मकबूल आलम चौकाघाट स्थित डूडा कार्यालय के छत पर पेड़ की डालियां लटके हुए हैं को छटवाए जाने, कार्यालय की छत की साफ-सफाई कराए जाने एवं कार्यालय के बाहर किसी प्रकार का टूटा फूटा ना दिखे को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही- परियोजना अधिकारी, डूडा)
(2) चौका घाट स्थित हुकूलगंज तिराहे पर पुलिस पोस्ट जहां पर है दीवार के पास गार्डन का कार्य कराया जा सकता है उक्त स्थल का मुआयना कराते हुए उक्त कार्य कराए जाने का निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही- अपर नगर आयुक्त- आर)
(3) चौकाघाट रेलवे ओवर ब्रिज के पास ब्रिज से ढलान साइट रिक्त भूमि ब्रिज के दोनों तरफ ब्यू कटर ना लगाकर पेंटिंग का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही नगर स्वास्थ्य अधिकारी)
(4) चौका घाट से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मार्ग में शौचालय के पास हरियाली हेतु पेड़ लगे गमले लगवाए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही अपर नगर आयुक्त-आर/नगर स्वास्थ्य अधिकारी)
(5) इसी क्रम में नगर निगम फल मंडी में शौचालय के पास हरियाली हेतु पेड लगे गमले लगाए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही- अपर नगर आयुक्त-आर/नगर स्वास्थ्य अधिकारी)
(6) नगर निगम स्थित शहीद उद्यान पार्क की दीवार पर पेंटिंग कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही- नगर स्वास्थ्य अधिकारी)
(7) मलदहिया चौराहा स्थित विनायक प्लाजा के पास सीवर चेंबर सड़क से नीचे है को ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।
(कार्यवाही – महाप्रबंधक, कलकल)
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉक्टर एन.पी. सिंह, महाप्रबंधक, जलकल उपस्थित थे।