वाराणसी
नगर आयुक्त द्वारा निर्मित/ निर्माणाधीन 50 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 का किया गया निरीक्षण

वाराणसी: 50 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0ः-ग्राम रमना स्थित संचालित 50 एम0एल0डी0 एस0टी0पी0 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि एस0टी0पी0 पूरी क्षमता के साथ क्रियाशील है। सीवेज का शोधन हो रहे जल का परीक्षण किया गया कि परीक्षण में पाया गया कि सी0ओ0डी0, बी0ओ0डी0, टी0एस0एच0 तथा पी0एच0 इत्यादि पैरामीटर मानक के अनुरूप हैं। सीवेज ट्रीटमेन्ट के पश्चात निकलने वाले अच्छी गुणवत्ता के पानी को क्षेत्रीय खेतों में सिचाई के उपयोग में लाया जा हा है, जो क्षेत्रीय जनमानस के लिये काफी उपयोगी है।
Continue Reading