वाराणसी
नगर आयुक्त द्वारा निर्मित/ निर्माणाधीन योजनाओं कान्हा उपवन का किया गया निरीक्षण
वाराणसी: कान्हा उपवन, छितौनीः-ग्राम छितौनी सिथत निर्मित कान्हा उपवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि कान्हा उपवन में 500 निराश्रित गोवंश रखने की क्षमता है तथा वर्तमान में 425 निराश्रित गोवंश पाये गये। परीक्षण में पाया गया कि विगत तीन चार दिनों पूर्व लाये गये निराश्रित गोवंशों को अभी तक ईयर टैगिंग नही किया गया है। इस सम्बन्ध में पशुचिकित्साधिकारी को तत्काल ईयर टैगिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया।
Continue Reading
