Connect with us

वाराणसी

नगर आयुक्त द्वारा निर्मित/ निर्माणाधीन सी0एण्ड0डी0वेस्ट प्रोसेसिंग प्लाण्ट रमना का निरीक्षण

Published

on

वाराणसी: सी0एण्ड0डी0वेस्ट प्रोसेसिंग प्लाण्टः-ग्राम रमना में 200 टी0पी0डी0 की क्षमता का निर्मित सी0एण्ड0डी0 वेस्ट प्रोसेसिंग प्लाण्ट का अवलोकन किया गया। वाराणसी नगर में जनित भवन निर्माण या अन्य से सम्बन्धित सी0एण्ड0डी0 वेस्ट जो लोगों के द्वारा सड़कों व गलियों में फेका जाता है, उसके उठान एवं निस्तारण के पश्चात उसका प्रोेसेसिंग प्लाण्ट में उपयोग कर सिमेन्ट के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है, जिसका पुनः लोगों के द्वारा रि-यूज किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि सी0एण्ड0डी0 वेस्ट प्रोसेसिंग प्लाण्ट के द्वितीय चरण में वेट लाइन मशीन की स्थापना की जा रही है जो आगामी अगस्त 2023 तक पूर्ण होने की सम्भावना है। वेट लाइन मशीन की स्थापना होने के पश्चात सी0एण्ड0डी0 वेस्ट से इन्टरलाकिंग, ईंट, टाइल्स इत्यादि का निर्माण होगा जो काफी सस्ते दरों पर लोगों के लिये आम जनमानस के लिये उपलब्ध होगा जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page