बलिया
नगरा में दुर्गा पूजन समिति ने चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम को किया सम्मानित
नगरा (बलिया)। दशहरा पर्व के अवसर पर नगरा में श्री आदर्श दुर्गा पूजन समिति द्वारा आयोजित भव्य रामलीला कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी। हर साल की तरह इस बार भी ऐतिहासिक रामलीला मेले ने आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोगों को आकर्षित किया।
इसी अवसर पर समिति द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम को अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदित किया गया।समारोह में नगर पंचायत नगरा के सभी वार्डों के सभासद और उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। समिति ने सभी को सम्मानित किया और सामूहिक सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने समिति के सदस्यों से शिष्टाचार भेंट की और क्षेत्र के विकास तथा सामाजिक आयोजनों में सहयोग का भरोसा दिलाया।
रामलीला मैदान में उमड़ी भीड़ में महिलाओं और बच्चों की संख्या उल्लेखनीय रही। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि पप्पू कुरैशी, लाल बहादुर सिंह, अभिषेक यादव, क्रांति यादव, विवेक कुमार, गणपत गोंड, विवेक यादव, लालू प्रसाद प्रजापत, उमेश यादव, फिरोज अहमद, नसरुल्ला अंसारी, मोहन राम, शशि प्रकाश मौर्य, शशि प्रकाश गुप्ता, मुंशी यादव, गुड्डू राइन, राजेश पांडे, अमरेंद्र सोनी, चंद्रभान राम, राहुल राम, कृष्ण मौर्य और संतोष पांडे समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
इसके अलावा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष, संचालक और सदस्य भी मौजूद रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम ने कहा कि रामलीला महोत्सव नगरा की पहचान है और समिति की मेहनत से ही हर वर्ष इसकी गरिमा और बढ़ती है। उन्होंने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और रामलीला की ऐतिहासिक परंपरा को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
