Uncategorized
नगरा के तीलकारी गांव के पास हादसा: पिता और बकरी की मौत, मां-बेटा गंभीर रूप से घायल

नगरा (बलिया)। नगरा के तीलकारी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ही परिवार के पति-पत्नी और उनका बेटा अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी बलिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही फोर व्हीलर कार (नंबर GJ 27EB8529) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बैठी उनके ऊपर चढ़ गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि परिवार की बकरी मौके पर ही मौत के मुंह में चली गई।घायल खुर्शीद के हाथ और सिर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बलिया रेफर कर दिया।
लेकिन घायलों को मऊ सदर अस्पताल ले जाने के दौरान खुर्शीद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनका शव पोस्टमार्टम के लिए मऊ भेज दिया गया। उनकी पत्नी और बच्चे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीण इस दुखद हादसे को देखकर स्तब्ध थे।
खुर्शीद गरीब मगर मेहनती और व्यावहारिक इंसान थे, इसलिए हर किसी के लिए उनकी मौत बड़ा झटका साबित हुई।नगर पंचायत नगरा के पप्पू यादव ने निजी वाहन से घायल परिवार को मऊ सदर अस्पताल पहुंचाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम और कई स्थानीय नेता और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे।