वाराणसी
नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, प्रश्नपत्र बेचने वाला युवक गिरफ्तार
वाराणसी। डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा में नकल कराने वाले एक संगठित गिरोह का खुलासा वाराणसी एसटीएफ ने किया है। टीम ने चकिया स्थित आदित्य नारायण इंटर कॉलेज के पास से मुख्य आरोपी अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
अभिषेक यादव, जो चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के दिवाकरपुर पौरा गांव का निवासी है, उसने व्हाट्सएप पर 22 परीक्षार्थियों का एक ग्रुप बनाया था। वह प्रत्येक सदस्य से दो हजार रुपये लेकर प्रश्नपत्र बेचता था।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि डीएलएड सेमेस्टर-3 की परीक्षा के दौरान अभिषेक कॉलेज परिसर के पास मौजूद है और वहीं से नकल कराने की गतिविधियां चला रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया।
डीएसपी शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान एक अन्य व्यक्ति अरुण से हुई थी, जो परीक्षा शुरू होने से करीब आधे घंटे पहले व्हाट्सएप के जरिए प्रश्नपत्र भेजता था। अभिषेक, अरुण को दस हजार रुपये भेजता था जबकि शेष रकम अपने पास रखता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना चकिया में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
