अपराध
नकली सैनिटाइजर मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। बड़ा लालपुर की वीडीए कालोनी स्थित एक घर से लाखों रुपये की नकली सैनिटाइजर बरामद होने के मामले में खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की ओर से शिवपुर थाने में धोखाधड़ी, छल, जालसाजी, महामारी अधिनियम व कापीराइट एक्ट अधिनियम समेत विभिन्न आरोपों में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
इस प्रकरण में नामजद लोगों में मकान मालिक अजय कुमार दीक्षित, चंदना दीक्षित, प्रताप नगर कालोनी मवैया सारनाथ निवासी टिल्लू गुप्ता, वीडीए कालोनी निवासी चंद्रकांत गौड़, महावीर मंदिर चौराहा निवासी श्रेयांश सिंह, अजित सिंह शामिल हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
छापेमारी में सैनिटाइजर के साथ सरकारी विभागों में आपूर्ति की कई बिल बरामद हुए हैं। ये बिल कई जिलों के सीएमओ व सीएमएस के नाम से है। इसकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक छानबीन के दौरान यह भी पाया गया किए आरोपितों द्वारा कई नामों से फर्म बनाया गया है।
नकली सैनिटाइजर जौनपुर, सोनभद्र, फतेहपुर, बांदा के सीएमओ कार्यालय में भी सप्लाई की जाती रही है। जीआरपी लखनऊ में भी इनके प्रोडक्ट की सप्लाई थी। मौके से अभी कोई पकड़ा नहीं गया है। मकान मालिक का कहना था कि उन्होंने अजीत सिंह व उनके बेटे श्रेयांश को कमरा किराए पर दिया है। वे ही इस कारोबार को करते हैं।
बता दें, औषधि विभाग को तीन दिन पहले शिकायत मिली थी कि वीडीए कालोनी के एक मकान में बड़े पैमाने पर नकली सैनिटाइजर तैयार किया जा रहा है। विभाग ने दो दिन साक्ष्य संकलन व जानकारी प्राप्त की। इसके बाद मंगलवार की रात टीम ने आंबेडकर नगर के अंबरपुर स्थित एसबीआइ की शाखा के प्रबंधक अजय कुमार दीक्षित के मकान में छापेमारी की। वहां पर सिप्ला कंपनी के लेवल लगे 100 बोतल सैनिटाइजर बरामद हुए। इनके साथ सैनिटाइजर लिखी 12 खाली बोतल मिली।