वाराणसी
नए साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
नए साल के पहले दिन जनपद के मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा जिसके कारण पुलिस को यातायात नियंत्रण करने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा। एकल यातायात की भी व्यवस्था की गई थी । शहर के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव, संकटमोचन, महामृत्युंजय समेत सभी मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी । पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने भी मंदिरों में दर्शन पूजन किया और साल अच्छा गुजरने के लिए ईश्वर से कामना की।
इस दौरान माला फूल की भी खूब बिक्री हुई। फूल मंडियों में भी काफी भीड़ लगी रही । लोगों ने गुलदस्ता बनवाया और अपने दोस्तों एवं परिजनों को नए वर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दिया। इस दौरान फोन से भी लोगों ने बधाई संदेश दिया। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में मारकंडेय महादेव, त्रिलोचन महादेव तथा शुल्टंकेश्वर मंदिर में भी दर्शन पूजन के लिए काफी भीड़ दिखाई दी। इस दौरान घरों में लोगों ने कई तरह के व्यंजन बनाकर नए साल का जश्न मनाया । गिरजाघरों में भी प्रार्थना सभा हुई और ईसाई समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को नए वर्ष की बधाई दी।