गाजीपुर
नए सत्र की तैयारी पूरी, पीजी कॉलेज में शिक्षकों की बैठक संपन्न
गाजीपुर। स्थानीय पीजी कॉलेज में 1 अगस्त से शुरू होने वाली स्नातक (UG), स्नातकोत्तर (PG) और कृषि वर्ग की परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की व्यवस्थित शुरुआत, कक्षाओं के सुचारू संचालन और छात्रों के हित में आवश्यक व्यवस्थाओं पर मंथन करना था। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि कॉलेज प्रशासन पूरी तरह तैयार है और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी शिक्षकों से पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करने, छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और डिजिटल माध्यमों के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की।

प्राचार्य ने बताया कि कक्षाओं के लिए समय-सारिणी, पाठ्य सामग्री और अन्य संसाधनों की समुचित व्यवस्था कर ली गई है, जिससे छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही, परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने की जिम्मेदारी कर्मचारियों को सौंपी गई है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नए सत्र में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों को और अधिक सशक्त किया जाएगा। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रों के हित में हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
ज्ञातव्य है कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के अंतर्गत संचालित UG और PG कृषि वर्ग की सम सेमेस्टर परीक्षाएं भी 1 अगस्त से प्रारंभ होकर 26 अगस्त 2025 तक चलेंगी। यह बैठक आगामी परीक्षाओं और कक्षाओं के सफल संचालन के लिए मील का पत्थर मानी जा रही है।
