वाराणसी
नए वर्ष का पहला दिन रहा सर्द, सुबह छाया कोहरा दोपहर में खिली धूप
नए साल का पहला दिन काफी सर्द रहा। सुबह उठते ही लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ा । दोपहर बाद धूप खिला और मौसम कुछ सामान्य हुआ। पिछले कई दिनों से यह स्थिति बनी हुई है । बीच में धूप खिलता है तो शाम तक कोहरे के आगोश में जनपद ढक जाता है। ठंड के कारण तापमान में भी गिरावट आई है। दिन का तापमान कम होने से ठंड अधिक असर दिखाती है। सोमवार को भी सुबह कोहरा छाया रहा लेकिन बाद में मौसम साफ हुआ।
इस संबंध में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन पांडे का कहना है कि अभी इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी। दिन में धूप होगी तो रात में कोहरे का असर रहेगा । न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी। एक – दो दिनों में हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है। सोमवार को अपराह्न 2:30 बजे दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।