गाजीपुर
नंदगंज: श्री ठाकुर जी मैरेज हॉल का हुआ भव्य शुभारंभ
नंदगंज (गाजीपुर)। नंदगंज बाजार में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित श्री ठाकुर जी मैरेज हॉल का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर रामचरित मानस पाठ के पूर्णाहुति समारोह का आयोजन किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में सदर विधायक जय किशन साहू समेत क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

मैरेज हॉल के संयोजक मोती सिंह ने बताया कि क्षेत्र में एक व्यवस्थित और आधुनिक मैरेज हॉल की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए इस हॉल का निर्माण कराया गया है। इसमें बड़े समारोहों के लिए एक विशाल हॉल, साफ-सुथरा वातावरण और वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
शुभारंभ समारोह के उपलक्ष्य में भव्य प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और व्यवस्थाओं की सराहना की।
