गाजीपुर
नंदगंज रेलवे स्टेशन पर शौचालय न होने से महिलायें परेशान
गाजीपुर (जयदेश)। नंदगंज रेलवे स्टेशन पर शौचालय न होने के कारण महिलाओं को लघुशंका के लिए गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर है, क्योंकि इसी प्लेटफॉर्म के पास प्लेटफॉर्म 3 पर माल गोदाम लाइन है, जहां अक्सर मजदूर सामान उतारने के लिए इकट्ठा रहते हैं। यदि किसी महिला को यहां लघुशंका की आवश्यकता होती है, तो कोई सुरक्षित स्थान नहीं दिखता। प्लेटफॉर्म 2 पर एक छोटी दीवार बनाई गई है, लेकिन उसमें इतना गंदगी और कूड़ा भरा हुआ है कि वहां पैर रखना भी मुश्किल हो जाता है।
दूसरी ओर, प्लेटफॉर्म 1 पर शौचालय तो बना हुआ है, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण यह पूरी तरह अनुपयोगी हो चुका है। छत पर रखी पानी की टंकी भी बंदरों द्वारा हिलाई जाती रहती है, जिससे इस शौचालय का कभी उपयोग नहीं होता और यह पूरी तरह गंदगी से भरा पड़ा है। महिलाओं को मजबूरन प्लेटफॉर्म के बाहरी हिस्से में दीवार के पीछे जाना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार रेलवे पर लाखों रुपए खर्च कर यात्रियों की सुविधाओं के लिए शौचालय और अन्य सुविधाएं बनवाती है, लेकिन उनकी देखभाल और सुरक्षा के लिए मीडिल क्लास स्टेशनों पर कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं की जाती। नतीजा यह होता है कि इन छोटे स्टेशनों पर बने शौचालय अधिकतर उपयोग के लायक नहीं रह जाते और कूड़ा-करकट से भर जाते हैं, जिससे सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है।
महिला यात्रियों ने रेलवे के उच्च अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए नंदगंज रेलवे स्टेशन पर स्थित टूटे-फूटे शौचालयों की साफ-सफाई की मांग की है।