वाराणसी
धोखाधड़ी के मामले में बिल्डर पति-पत्नी सहित तीन पर केस दर्ज
वाराणसी। नवादा इलाके में धोखाधड़ी के एक मामले में बिल्डर पति-पत्नी सहित तीन लोगों के खिलाफ चितईपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पश्चिम बंगाल के 24 परगना निवासी राहुल शुक्ला की शिकायत और पुलिस आयुक्त के निर्देश पर नदेसर निवासी संतोष कुमार, धनंजय कुमार और उनकी पत्नी शिल्पा सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
शिकायत में राहुल शुक्ला ने आरोप लगाया है कि उनके पिता प्रसाद शुक्ला की पैतृक जमीन चितईपुर थाना क्षेत्र के नवादा इलाके में है। आरोपियों ने 2017 में इस जमीन पर तीन साल में निर्माण करने का एग्रीमेंट किया था और 15 लाख रुपये देने का कहा था, लेकिन केवल तीन लाख रुपये का भुगतान किया गया।
राहुल शुक्ला ने बताया कि 2018 में उनके पिता की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने धोखाधड़ी कर पूरी संपत्ति दूसरों को बेच दी और बाकी बकाया राशि भी नहीं लौटाई। चितईपुर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
