वाराणसी
धूलभरी आंधी और बारिश से बदला मौसम, किसानों की बढ़ी चिंता

वाराणसी में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बीते 24 घंटे के भीतर काशी में पुरवा हवाओं के साथ धूलभरी आंधी और घने काले बादलों ने दस्तक दी। कहीं हल्की फुहार तो कहीं झमाझम बारिश ने तापमान को गिराकर 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा दिया, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
सुबह-सुबह गंगा घाट की सैर पर निकले पर्यटकों ने इस अनोखे मौसम का भरपूर आनंद लिया। ठंडी हवा और बारिश की फुहारों ने घाट पर मौसम को और भी मनमोहक बना दिया। लेकिन दूसरी ओर, तेज आंधी और गंगा में उठती लहरों के कारण नाविकों को ऐहतियातन नाव संचालन रोकना पड़ा, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। हालांकि आम जनमानस के लिए यह मौसम सुहावना रहा, लेकिन किसानों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है।
मौसम वैज्ञानिक राकेश के अनुसार, यदि मौसम जल्द नहीं सुधरा, तो रबी की फसलें जैसे गेहूं, आम और लीची को भारी नुकसान हो सकता है। तेज हवाएं और संभावित ओलावृष्टि से फसलों को 15 से 20 प्रतिशत तक क्षति पहुंचने की आशंका है, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर सकता है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे तक ऐसे ही हालात बने रहने की संभावना जतायी है। इस अप्रत्याशित बदलाव ने एक तरफ जहां आम लोगों को राहत दी है, वहीं दूसरी तरफ किसानों के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है।