चन्दौली
धीना रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोर गिरफ्तार
धीना (चंदौली)। चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना धीना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन धीना के बाहर से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, उपनिरीक्षक खेदूराम भारती व हंसराज यादव की टीम ने 27 जुलाई को सुबह 11 बजे यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अनन्जय शर्मा पुत्र स्वर्गीय मंगरू शर्मा निवासी ग्राम गगरन, थाना नगसर हाल्ट, गाजीपुर के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी की मोबाइल फोन, कंपनी वीवो मॉडल Y12 बरामद हुई है।
पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि अप्रैल 2025 में उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर धीना रेलवे स्टेशन के बाहर सो रहे एक व्यक्ति का मोबाइल और मोटरसाइकिल चुराई थी। हालांकि, वह अपने सहअभियुक्त का पूरा नाम-पता नहीं बता सका।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना धीना में मुकदमा संख्या 42/2025 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज है, जिसे अब धारा 317(2) बीएनएस के तहत बढ़ाकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
