Connect with us

चन्दौली

धीना पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में छह अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

Published

on

धीना (चंदौली)। विगत दिनों मुगलसराय से बिहार के पटना तथा गया की ओर जाने वाली ट्रेनों में चैन पुलिंग कर शराब तस्करी किए जाने की सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए धीना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने संयुक्त अभियान में छह अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

इस अभियान का संचालन पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे तथा वरिष्ठ कमांडेंट रेलवे सुरक्षा बल, डीडीयू जेथीन बी. राज के आदेशों के अनुपालन में किया गया। अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना धीना पर मु0अ0सं0 60/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनंत चंद्रशेखर के पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद एवं RPF निरीक्षक जी.एस. राणा के नेतृत्व में दिनांक 05.06.2025 की रात्रि लगभग 01:30 बजे बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस से चैन पुलिंग कर शराब तस्करी कर रहे छह अभियुक्तों को ग्राम सिकठा, डाउन रेलवे लाइन (पोल संख्या 719/30 व 720/02 के बीच) से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

Advertisement

1. अभिषेक कुमार, पुत्र देवेश ठाकुर, निवासी – थुम्मा, थाना रुन्नी सैदपुर, जिला सीतामढ़ी, बिहार (उम्र 20 वर्ष)

बरामद: ऑफिसर चॉइस के 40 टेट्रा पैक (180 ml), 1200 नकद

2. नितेश कुमार, पुत्र स्व. विनोद चौधरी, निवासी – धरहरा, थाना टाउन, जिला आरा भोजपुर, बिहार (21 वर्ष)

बरामद: ऑफिसर चॉइस के 42 टेट्रा पैक (180 ml)

3. सत्यम कुमार, पुत्र अनिल सिंह, निवासी – टेंगरा, थाना टेगरा, जिला बेगूसराय, बिहार (24 वर्ष)

Advertisement

बरामद: ऑफिसर चॉइस के 40 टेट्रा पैक (180 ml), गॉडफादर बीयर के 23 केन (500 ml), 160 नकद, 1 एंड्रॉइड मोबाइल

4. डब्लू कुमार, पुत्र अचरज राय, निवासी – कच्ची दरगाह, थाना फतुहा, जिला पटना, बिहार (26 वर्ष)

बरामद: ब्लेंडर प्राइड की 10 बोतलें (750 ml), अमेरिकन प्राइड के 10 पैक (180 ml), कार्ल्सबर्ग बीयर के 20 केन (500 ml), 1 मोबाइल

5. नवीन कुमार, पुत्र सुरेश प्रसाद, निवासी – हरिश्चंद्र नगर, थाना बेउर, जिला पटना, बिहार (48 वर्ष)

बरामद: कार्ल्सबर्ग बीयर के 21 केन (500 ml), आफ्टर डार्क व्हिस्की के 57 पैक (180 ml), ब्लैक डॉग 12 पैक (180 ml), सिग्नेचर प्राइमर 6 पैक (180 ml), 170 नकद, 1 मोबाइल

Advertisement

6. करन कुमार, पुत्र मनोज कुमार, निवासी – फतुहा, थाना फतुहा, जिला पटना, बिहार (19 वर्ष)

बरामद: ऑफिसर चॉइस के 70 टेट्रा पैक (180 ml), किंगफिशर बीयर के 37 केन (500 ml), 1 मोबाइल (बताया गया – अभिषेक कुमार का)

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे उत्तर प्रदेश की दुकानों से शराब खरीद कर ट्रेनों में चैन पुलिंग करके शराब की खेप बिहार पहुंचाते हैं, जहां उसे ऊंचे दामों में बेचकर आपस में लाभ बांटते हैं। इस बार भी वे बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस से बिहार जाने के लिए निकले थे और अपने साथियों को ट्रेन में चढ़ाने के लिए चैन पुलिंग कर रहे थे। इसी दौरान RPF द्वारा दबिश दी गई, जिससे डरकर सभी अभियुक्त रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में छिप गए। इससे पूर्व भी ये अभियुक्त 63240 डाउन मेमो ट्रेन से शराब की खेप बिहार भेज चुके थे।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में भूपेंद्र कुमार निषाद (थानाध्यक्ष, धीना, उप निरीक्षक निशांत (RPF), उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह (धीना), कांस्टेबल अनुराग सिंह, अंकित वर्मा, चंदन वर्मा (धीना), आरक्षी – भगवान सिंह, धर्मेंद्र कुमार, आनंद कुमार, अजय पाल, कमलेश गुप्ता, होरी प्रसाद, मुर्तजा खान (RPF, डीडीयू) शामिल रहें।


Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page