पूर्वांचल
धीना थाने में सीज गाड़ियों की नीलामी हुई सम्पन्न
चंदौली। पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन हेतु निर्गत अनुपालन में धीना थाने में पुलिस द्वारा 207 कि कार्यवाही में वर्षो से ख़डी गाड़ियों की नीलामी न्यायलय सी जी एम चन्दौली के आदेश पर नीलामी प्रक्रिया क्षेत्रधिकारी सकलडीहा रघुराज, नायब तहसीलदार अमित कुमार, आर आई अशोक कुमार, थानाध्यक्ष धीना रमेश यादव कि उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

नीलामी में बाहरी जिलों मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी जिलों आदि के कबाड़ी व्यापारियों द्वारा वाहनों कि बोली लगाई गयीं जिसमे 26 मोटर साइकिलों की कुल बोली पचपन हजार पांच सौ, अधिकतम बोली लगी व एक टाटा 407 ट्रक कि अधितम बोली सतहत्तर हजार पांच सौ ,एवं एक पिकप एकलाख बारह जहर पांच सौ रुपए अधिकतम बोली पर नीलामी सम्पन्न हुई।
क्षेत्रीय लोगो को कानूनी जानकारी न होने से नीलामी प्रक्रिया में भाग नहीं ले आए। मुकदर्शक बनकर वापस लौट आये नीलाम गाड़ियों को लेने कि हसरत अधूरी रह गयीं।
