चन्दौली
धानापुर पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

दो चोरी की आलमारियाँ बरामद
धानापुर (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में धानापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में थाना धानापुर पुलिस टीम ने “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी माध्यमों की सहायता से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान क्रान्ती पुत्र सवाली निवासी ग्राम आवाजापुर थाना धानापुर, जनपद चन्दौली के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के घर से उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर ग्राम शहीदगाँव से भदाहूं मार्ग के किनारे झाड़ियों में छिपाई गई दो पुरानी लोहे की आलमारियाँ बरामद की हैं। दोनों आलमारियाँ जंग लगी स्थिति में थीं और चोरी का सामान साबित हुईं।
थाना धानापुर क्षेत्र के ग्राम शहीदगांव स्थित खादी ग्रामोद्योग संस्था, जो लगभग 15-20 वर्षों से बंद पड़ी थी, से पुराने सामानों की चोरी की सूचना मिली थी। इस संबंध में वादी आशीष विद्यार्थी की तहरीर पर मु.अ.सं. 145/2025 धारा 303 बीएनएस बनाम अज्ञात के तहत मामला दर्ज किया गया था।
घटना के खुलासे हेतु “ऑपरेशन त्रिनेत्र” के तहत आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें कुछ संदिग्धों की गतिविधियाँ सामने आईं। इन्हीं के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने कबूल किया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे खादी ग्रामोद्योग के बंद कारखाने से दोनों आलमारियाँ चोरी की थीं।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन, उपनिरीक्षक अभिराज सरोज, चौकी प्रभारी भदाहूं, हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, कांस्टेबल इन्द्रजीत यादव और सोनू यादव शामिल रहें।
थाना धानापुर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को स्थानीय जनता ने सराहा है। पुलिस ने बताया कि फरार साथी की तलाश जारी है तथा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।