मऊ
धरोली विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर समारोह

बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
मऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्लॉक घोसी के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रामविलास भारती जो गोल्ड मेडलिस्ट और राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाध्यापक ने की। ग्राम प्रधान बालचंद और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। समारोह के दौरान ग्राम सभा की महिला अभिभावकों ने ध्वजारोहण किया और “भारत के संविधान” की प्रस्तावना का शपथ लिया।
इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर एवं अन्य महापुरुषों को माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए गए।विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने भारत के संविधान की प्रति और महापुरुषों की प्रतिमाओं के साथ पूरे ग्राम सभा में प्रभात फेरी निकाली।
बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया और अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर इसमें भाग लिया।डॉ. रामविलास भारती ने इस अवसर पर कहा कि भारत का संविधान सर्वोपरि है और यह गणतंत्र तथा स्वतंत्रता का मूल दस्तावेज है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का संविधान हर घर में होना चाहिए। अभिभावक अकील अहमद ने डॉ. रामविलास भारती की सराहना करते हुए कहा कि वे बच्चों और गांव के लिए शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में एक आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान बालचंद ने कहा कि संविधान को आत्मसात करते हुए जीवन जीने की आवश्यकता है।इस कार्यक्रम में कमलेश राय, अकील अहमद, मेहंदी रज़ा, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष बदामी, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, मनीषा, प्रियंका देवी, प्रियंका, मुनिया, अंजलि, पूजा, धीरज, गूंजा, अर्जुन, करुणानिधि, कौशल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।