वाराणसी
द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने आयोजित की उद्यम रजिस्ट्रेशन हेतु कार्यशाला
उद्यम रजिस्ट्रेशन हेतु द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा कार्यशाला का आयोजन
रिपोर्ट : प्रदीप कुमार
वाराणसी। द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन एवं एमएसएमई विकास संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में उद्यमियों को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा जारी किए जाने वाले उद्यम रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन। एमएसएमई विकास संस्थान चांदपुर वाराणसी के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहां कि भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला यह उद्यम रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निशुल्क है तथा पेपर लेस है कोई भी उद्यमी udyamregistration.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है उन्होंने उद्यमियों को सचेत करते हुए बताया कि आजकल बहुत फर्जी वेबसाइट उद्यमियों को अपने जाल में फंसा कर उद्यम रजिस्ट्रेशन के नाम पर अनाप-शनाप धन उगाही कर रहे हैं हमें इस दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता है एसोसिएशन के महासचिव नीरज पारिख ने अपने उद्बोधन में उद्यम रजिस्ट्रेशन के लाभ के बारे में विस्तृत रूप में चर्चा की उन्होंने बताया कि उद्यमियों को किसी भी सरकारी सहायता या लाभ लेने हेतु, जेम पोर्टल के माध्यम से व्यापार करने हेतु तथा बैंक से लोन इत्यादि लेने हेतु उद्यम रजिस्ट्रेशन का होना आवश्यक है इसी प्रकार सरकारी टेंडर मैं लगने वाले शुल्क की छूट हेतू भी उद्यम रजिस्ट्रेशन का होना जरूरी है इसके अतिरिक्त विलंबित भुगतानो के खिलाफ सुरक्षा का लाभ उठाने में भी उद्यम रजिस्ट्रेशन एमएसएमई की सहायता कर सकता है।
एमएसएमई विकास संस्थान के सहायक निदेशक वीके राणा ने उद्यम रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया को प्रोजेक्टर के माध्यम से उद्यमियों को समझाया एमएसएमई विकास संस्थान वाराणसी के इंचार्ज सहायक निदेशक आर के चौधरी ने बताया कि उद्योग संबंधित पूर्व में किए गए जितने भी रजिस्ट्रेशन थे वह अब मान्य नहीं है सभी उद्योगों को अपने पुराने रजिस्ट्रेशन को उद्यम रजिस्ट्रेशन में परिवर्तित कराना आवश्यक है।
इस कार्यशाला में एमएसएमई विकास संस्थान वाराणसी के सहायक निदेशक ओम प्रकाश पटेल, सहायक निदेशक रितेश बरनवाल तथा उद्यमी मनीष कटारिया, प्रशांत अग्रवाल, आलोक भंसाली, दिनेश जैन, मोहम्मद कादिर, अजय जायसवाल, रमेश सुस रानी, गौरव गुप्ता, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।