चन्दौली
‘द गुरुकुलम स्कूल’ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली उत्सव
चंदौली। डीडीयू नगर स्थित ‘द गुरुकुलम स्कूल’ में बृहस्पतिवार को होली का त्योहार हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी की अगुवाई में आयोजित इस फाग उत्सव में शिक्षकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की खुशियां बांटी और रंगों के त्योहार का आनंद लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उत्सव के दौरान हास्य कविताओं और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत गीत और कविताएं समारोह का मुख्य आकर्षण रहीं, जिनका सभी ने खूब आनंद लिया।
विद्यालय की समन्वयक सविता दास ने इस अवसर पर उपस्थित सभी को होली के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “होली प्रेम, सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक है। यह त्योहार समाज में एकता और सौहार्द का संदेश देता है।”
प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “होली परंपरा, खुशहाली और भाईचारे को सहेजने वाला पर्व है। यह त्योहार हर धर्म, जाति और समुदाय के लोगों को एक साथ जोड़ता है। हमें होलिका दहन के अवसर पर अपनी सभी बुराइयों का त्याग कर सच्चाई और प्रेम की भावना के साथ इस त्योहार को मनाना चाहिए।”
कार्यक्रम का कुशल संचालन अभिषेक सरण और छवि भारद्वाज ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की समन्वयक मृदुला राय द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और उन्होंने रंगों के इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया।