वाराणसी
‘द’ गुरुकुलम स्कूल के विद्यार्थियों ने SOF ओलंपियाड में लहराया परचम

वाराणसी। ‘द’ गुरुकुलम स्कूल वाराणसी में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर SOF (साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन) द्वारा आयोजित IMO (इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड), NSO (नेशनल साइंस ओलंपियाड), और IEO (इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड) जैसी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद मेडल विजेता विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। विद्यालय परिसर में पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका मुखर्जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने जिस निष्ठा और परिश्रम के साथ राष्ट्रीय स्तर की इन परीक्षाओं में भाग लेकर सफलता अर्जित की है, वह विद्यालय ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका सविता अरोड़ा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक मृदुला राय और सविता दास ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंधन ने आशा व्यक्त कि भविष्य में और भी अधिक विद्यार्थी इस प्रकार की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर ‘द’ गुरुकुलम स्कूल का नाम रोशन करेंगे।