वाराणसी
“द कश्मीर फाइल्स” को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त करने की मांग को लेकर हिंदु जन जागृति समिति नें जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा
वाराणसी। धर्म के नाम पर हुए सर्वाधिक नरसंहार व कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए जघन्य अत्याचार पर बनी फ़िल्म “द कश्मीर फाइल्स” को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त करने की मांग को लेकर हिंदु जन जागृति समिति नें जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एडीएम सिटी गुलाब चंद्र को पत्रक सौंपा। आज 12 बजे दिन में समिति के अनेको कार्यकर्ता सहित कई अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता डीएम वाराणसी के कार्यालय पहुंचे और कश्मीर में हिन्दुओं पर हुए अत्याचार उनके पलायन के सच पर बनी फ़िल्म “द कश्मीर फाइल्स” का समर्थन करते हुए उसे यूपी में कर मुक्त करने की मांग सम्बन्धी पत्रक जो सीएम योगीजी को सम्बोधित है,को एडीएम सिटी को दिया। राइफल क्लब पहुंचे लोगों नें एडीएम से कहा की वाराणसी में कुछ थिएटर वालों को फ़िल्म में बाधा डालने का दबाव बनाया जा रहा है और ये वही लोग हैं जिनके आका नहीं चाहते की कश्मीर का सत्य देश के सामने आये इसलिए जिला प्रशासन सभी थियेटरों को एक संदेश जारी करे की लोगों को पुरी सुविधा के साथ भयमुक्त होकर फ़िल्म दिखाया जाए। पत्रक देनें वालों में समिति के सचिव राजन केसरी,विपुल कुमार पाठक,संजीवन यादव ,अवनीश राय,विकास तिवारी,प्रभु नारायण यादव,विनोद सृष्टि,रितेश गुप्ता,ज्ञान प्रकाश राय,प्रमोद गुप्ता,विजय कुमार,शिव नारायण पाण्डेय,राघवेन्द्र सिंह सहित अनेकों अधिवक्ता,सामाजिक कार्यकर्ता व समिति के लोग शामिल थे।